एमएस धोनी पर चीफ सेलेक्टर बोले- हम काफी आगे आ चुके, हमारा ध्यान सिर्फ युवाओं पर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भी भारतीय टीम में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को शामिल नहीं किया। इसके बाद धोनी के भविष्य पर बात करते हुए चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि अब हम धोनी से काफी आगे आ चुके हैं और अगले विश्व कप के लिए हमारा ध्यान सिर्फ युवाओं पर हैं।
अगले विश्व कप के लिए हमारा पूरा ध्यान सिर्फ पंत पर- प्रसाद
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को चुना गया है। साथ ही संजू सैमसन को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। टीम चयन के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा, "हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। 2019 विश्व कप के बाद से ही हमारे विचार साफ हैं। धोनी के उत्तराधिकारी के लिए फिलहाल ऋषभ पंत सबसे अच्छा विकल्प हैं। अगले विश्व कप के लिए हमारा पूरा ध्यान सिर्फ पंत पर ही है।"
इस वक्त पंत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं- प्रसाद
प्रसाद ने आगे कहा, "इस वक्त पंत काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ सैमसन ने भी टीम में दस्तक दे दी है। मुझे विश्वास है कि आप हमारी भविष्य की सोच और योजना को अच्छे से समझ गए होंगे।"
धोनी चाहे घरेलू क्रिकेट खेलें या संन्यास लें ये उनका निजी फैसला है- प्रसाद
धोनी के संन्यास को लेकर पूछे गए सवाल पर चीफ सेलेक्टर ने कहा कि यह उनका निजी फैसला होगा। उन्होंने कहा, "वह (धोनी) अब चाहे घरेलू क्रिकेट खेलें या संन्यास ले लें, ये उनका निजी फैसला रहेगा। हम पहले ही भारतीय टीम के भविष्य का रौडमैप तैयार कर चुके हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप हमारी टीम चयन प्रक्रिया को अच्छे से समझ रहे होंगे।"
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली से की मुलाकात
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ चयन समिति की बैठक से इतर एक मुलाकात की। BCCI सूत्रों की मानें तो इस दौरान भारतीय क्रिकेट में धोनी के भविष्य को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, इस बैठक में मुख्य कोच रवि शास्त्री को शामिल नहीं किया गया। गौरतलब है कि गांगुली ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह 24 अक्टूबर के अध्यक्ष के तौर पर कोहली से मिलेंगे।
2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं धोनी
गौरतलब है कि विश्व कप के बाद धोनी ने BCCI से दो महीने की छुट्टी ली थी। इस बीच वह सेना में ट्रेनिंग लेने के लिए जम्मू कश्मीर भी गए थे, जहां उन्होंने टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ 15 दिन बिताए थे। इस कारण ही धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद धोनी पिछले महीने संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ भी नहीं खेले थे।