Page Loader
ओमान बनाम वेस्टइंडीज: रोमारियो शेफर्ड ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े
रोमारियो शेफर्ड ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ओमान बनाम वेस्टइंडीज: रोमारियो शेफर्ड ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए उनके आंकड़े

Jul 05, 2023
06:37 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के सातवें मैच में ओमान क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने 10 ओवर में 4.4 की इकॉनमी से 44 रन देकर 3 विकेट लिए। यह शेफर्ड के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 50 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने जतिंदर सिंह (8 रन), अयान खान (30 रन) और कलीमुल्लाह (2 रन) को पवेलियन भेजा।

प्रदर्शन

शेफर्ड ने वनडे में 250 रन भी बनाए हैं

6 नवंबर, 2019 को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ लखनऊ में वनडे डेब्यू करने वाले शेफर्ड ने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 20 पारियों में उन्होंने 47.27 की औसत और 5.33 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। वहीं 16 पारियों में 250 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 23 पारियों में उन्होंने 34.45 की औसत और 10.58 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं। साथ ही 286 रन भी बनाए हैं।