टी-20 विश्व कप, राउंड-1: ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया
टी-20 विश्व कप के राउंड वन के पहले मुकाबले में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी (PNG) को 10 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी PNG की टीम ने 129/9 का स्कोर खड़ा किया था। कप्तान असद वला ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली थी। जवाब में ओमान के लिए ओपनर बल्लेबाजों आकिब इलियास (50*) और जतिंदर सिंह (73*) ने अर्धशतक लगाए। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
इस तरह ओमान ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए PNG ने 129/9 का स्कोर खड़ा किया था। वला (56) और अमीनी (37) के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। ओमान के लिए कप्तान जीशान (4/20) के अलावा बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने भी दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के लिए जतिंदर (73*) और इलियास (50*) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 13.4 ओवर्स में ही अपनी टीम को जीत दिलाई।
बेहद खराब रही PNG की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी PNG की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने शून्य रन के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। पहले दो ओवर में उनका स्कोर 1/2 था।
वला और अमीनी के बीच हुई 81 रनों की अहम साझेदारी
शून्य के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद PNG को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। कप्तान असद वला और चार्ल्स अमीनी ने तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की अहम साझेदारी की। अमीनी 26 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर रन आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान वला 43 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वला की पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।
जीशान की गेंदबाजी के सामने बिखर गया PNG का मिडिल ऑर्डर
15 ओवर तक चार विकेट के नुकसान पर 100 से अधिक रन बना चुकी PNG एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी। हालांकि, जीशान मकसूद ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेते हुए PNG के मिडिल ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया। जीशान ने चार ओवर में 20 रन देते हुए 4 विकेट लिए। अंतिम पांच ओवरों में ओमान ने केवल 17 रन ही खर्च किए थे।
जतिंदर और इलियास ने की कमाल की बल्लेबाजी
जतिंदर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 42 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। उन्होंने पावरप्ले में संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ जमकर हाथ खोले। दूसरी ओर इलियास ने एक छोर संभाला और 43 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इलियास ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
ओमान ने बनाया ये रिकॉर्ड
यह केवल तीसरा मौका है जब किसी टीम ने 10 विकेट से टी-20 विश्व कप का मुकाबला जीता है। इससे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को और 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को इतने बड़े अंतर से हराया था।