
2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स: ओमान के खिलाफ 2-1 से हारी भारतीय टीम
क्या है खबर?
2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के पहले मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम को ओमान के खिलाफ 2-1 से हार झेलनी पड़ी है।
पहले हाफ में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली थी और उनकी यह बढ़त मैच के 82वें मिनट तक कायम भी रही।
हालांकि, अंतिम 10 मिनट के अंदर ओमान ने दो गोल दागते हुए मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया।
पहला हाफ
पहले हाफ में भारत की शानदार शुरुआत
भारतीय टीम ने पहले हाफ की शुरुआत शानदार तरीके से की और ओमान को कड़ी टक्कर दी।
15वें मिनट में सुनील छेत्री के पास पर उदांता सिंह ने बेहतरीन शॉट लगाया, लेकिन गेंद क्रॉसबार में लड़कर वापस आ गई।
24वें मिनट में भारत को पहला गोल मिल ही गया जब फ्री-किक पर ब्रैंडन फर्नांडेस ने चतुराई भरा क्रॉस दिया जिस पर छेत्री ने वॉल के नीचे से सुंदर गोल दागा।
गुरप्रीत सिंह संधू
गुरप्रीत ने किए कई शानदार बचाव
भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अपनी टीम को खेल में बनाए रखने की भरपूर कोशिश की।
पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले ओमान के खिलाड़ी ने फ्री हेडर लगाया जो ऑन टार्गेट था, लेकिन गुरप्रीत ने तेजी के साथ गेंद को दूसरी तरफ डिफलेक्ट किया।
इसके बाद दूसरे हाफ में गुरप्रीत ने 3-4 बेहतरीन बचाव किए और मैच को अंतिम 10 मिनट तक ले गए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
जीत
मंधार ने दिलाई ओमान को जीत
दूसरे हाफ में ओमान ने संकेत दे दिया था कि वे पहले हाफ की अपेक्षा इस हाफ में ज़्यादा आक्रामक खेलने वाले हैं।
भले ही भारत ने 80 मिनट तक खुद को बचा लिया था, लेकिन अगले 8 मिनट में ओमान ने दो गोल दाग दिए।
मंधार ने पहले 82वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया और फिर 90वें मिनट में अदभुत गोल दागकर ओमान को 2-1 से आगे कर दिया।
जानकारी
कतर के खिलाफ है भारत का अगला मुकाबला
भारत को क्वालीफायर्स का अगला मुकाबला AFC एशियन कप विजेता कतर के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है। यह मुकाबला अवे होगा और भारतीय टीम कतर के घर में खेलेगी।