भारत बनाम इंग्लैंड: ओली पोप इंग्लिश टीम में शामिल, चोटिल जैक क्रॉले बाहर
क्या है खबर?
इंग्लैंड और भारत के बीच 05 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है, इससे पहले ही मेहमान टीम ने अपनी टीम में एक बल्लेबाज को शामिल किया है।
मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप को इंग्लैंड ने शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम में जगह दी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बारे में जानकारी दी।
बता दें कि ओली चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं थे।
बयान
पोप टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध हैं- ECB
ECB ने बताया कि पोप अपनी चोट से उबर चुके हैं और टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
ECB ने बयान जारी कर कहा, "पोप अगस्त 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ बाएं कंधे में लगी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। इंग्लैंड की मेडिकल टीम संतुष्ट है और वह चयन के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा वह पिछले दो दिनों से पूरी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।"
इंजरी
पाकिस्तान के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे पोप
पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट की मेजबानी की थी। सीरीज के आखिरी मैच में पोप फील्डिंग करते हुए अपने बाएं कंधे में चोट लगा बैठे थे।
उसके बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका का दौरा किया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप किया था।
23 वर्षीय बल्लेबाज पोप श्रीलंका दौरे में भी इंग्लैंड टीम के साथ गए थे। हालांकि, वह रिहैब करवा रहे थे।
करियर
ऐसा रहा है पोप का टेस्ट करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज पोप ने 2018 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक 13 टेस्ट में 37.94 की औसत से 645 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं।
वह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। मेहमान टीम के पास मध्यक्रम में डैन लॉरेंस के रूप में एक अन्य विकल्प है, जिन्हे सिर्फ दो ही टेस्ट का अनुभव है।
जैक क्रॉले
चोटिल जैक क्रॉले शुरुआती दो टेस्ट से बाहर
इंग्लैंड की टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। टेस्ट सीरीज से पहले ही युवा बल्लेबाज जैक क्रॉले चोटिल होकर शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
मंगलवार को क्रॉले को ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसलने के कारण दाईं कलाई में चोट लगी थी। उसके बाद स्कैन से स्पष्ट हुआ कि वह चेन्नई में होने वाले दोनों टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
टीम
शुरुआती दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड और भारत की टीमें
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और अक्षर पटेल।