विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने जा रहे 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों पर एक नजर
वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में काफी कम वक्त बचा है। सभी टीमों ने विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत की है। अब सभी टीमें अभ्यान मैचों के जरिए अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इस विश्व कप में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका यह अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है। आइए वनडे विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
वेस्ले बर्रेसी (39 साल और 149 दिन)
नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। 39 साल और 150 दिन की उम्र डच बल्लेबाज बर्रेसी बढ़ती उम्र के बावजूद टीम के लिए अहम भूमिका निभा रह हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साल 2010 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 45 वनडे मैचों में 30.62 की औसत और 78.55 की स्ट्राइक रेट से 1,194 रन बनाए हैं।
रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे (38 वर्ष 273 दिन)
विश्व कप में भाग ले रहे दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी नीदरलैंड से ही हैं। रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेरवे ने साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। मेरवे ने अपनी टीम के लिए अब तक सिर्फ 16 मैच खेले हैं। यह पहली बार होगा जब यह ऑलराउंडर वनडे विश्व कप में खेलेगा। उन्होंने वनडे में अब तक 4.98 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट विकेट लिए हैं और 96 रन बनाए हैं।
मोहम्मद नबी (38 वर्ष 272 दिन)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी इस विश्व कप में भाग लेने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। नबी 38 साल और 272 दिन के हो चुके हैं और अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं। ऑफ स्पिन ऑलराउंडर नबी ने साल 2009 में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक अपनी टीम के लिए 147 मैच खेले हैं। वह वनडे क्रिकेट में 154 विकेट ले चुके हैं और 3,153 रन बना चुके हैं।
महमूदुल्लाह (37 वर्ष 238 दिन)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर महमुदुल्लाह 2007 से ही वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। यह महमुदुल्लाह का 2011 से लेकर 2023 तक लगातार चौथा वनडे विश्व कप होगा। वह अब तक 221 वनडे मैचों में 35.35 की औसत और 76.04 की स्ट्राइक रेट से 5,020 रन बना चुके हैं। उनके नाम 3 शतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 5.21 की इकॉनमी रेट से 82 विकेट भी लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन (37 वर्ष 13 दिन)
इस सूची में एकमात्र विश्व कप विजेता खिलाड़ी भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन को अक्षर पटेल की चोट के कारण अंतिम समय में उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। अश्विन इस बार अपना तीसरा वनडे विश्व कप खेलेंगे। 2011 में कप जीतने और 2015 में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अश्विन को 2019 में बाहर कर दिया गया था। उन्होंने वनडे में 155 विकेट लिए हैं और 707 रन बनाए हैं।