Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: भारत के लिए कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी और उनके आंकड़े 
वीनू मांकड़ ने 41 साल की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी की थी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

टेस्ट क्रिकेट: भारत के लिए कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी और उनके आंकड़े 

Jul 23, 2025
08:52 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करना किसी भी खिलाड़ी के करियर का सबसे बड़ा सम्मान होता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने करियर के आखिरी पड़ाव पर भी शानदार नेतृत्व क्षमता दिखाते हुए टीम को जीत की राह दिखाई। अपने अनुभव के दम पर इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ टीम का मनोबल बढ़ाया बल्कि कई यादगार प्रदर्शन भी किए। ऐसे में आइए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के सबसे उम्रदराज कप्तानों पर एक नजर डालते हैं।

#1

वीनू मांकड़ (41 साल और 289 दिन) 

इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीनू मांकड़ हैं। उन्होंने 41 साल और 289 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1959 में कप्तानी की थी। उस मैच में भारतीय टीम को 295 रनों से हार मिली थी। उन्होंने साल 1955 से 1959 के बीच 6 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की और इस दौरान टीम सिर्फ 1 मैच हारी थी और 5 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।

#2

लाला अमरनाथ (41 साल और 95 दिन) 

दूसरे स्थान पर एक और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे लाला अमरनाथ हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1952 में 41 साल और 95 दिन की उम्र में कप्तानी की थी। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था। लाला ने साल 1947 से 1952 तक 15 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। भारतीय टीम को सिर्फ 2 मैच में जीत मिली थी। 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 7 मुकाबले ड्रॉ रहे थे।

#3

हेमू अधिकारी (39 साल और 195 दिन) 

भारतीय टीम के एक और पूर्व खिलाड़ी हेमू अधिकारी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 39 साल और 195 दिन की उम्र में साल 1959 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ कप्तानी की थी। वह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। वह सिर्फ एक ही टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर पाए थे। भारत के लिए उन्होंने 21 टेस्ट की 36 पारियों में 31.14 की औसत से 872 रन बनाए थे।

#4

सी के नायडू (38 साल और 105 दिन) 

भारत के एक और पूर्व खिलाड़ी सी के नायडू इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1934 में 38 साल और 105 दिन की उम्र में भारत की कप्तानी संभाली थी। चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले में इंग्लैंड को 202 रन से जीत मिली थी। उन्होंने 1932 से लेकर 1934 तक 4 टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आए थे। इस दौरान भारतीय टीम को 3 मुकाबलों में हार मिली और 1 मैच ड्रॉ पर रहा था।