15 साल की उम्र में बोला तोड़ दूंगा मेसी के दोनों पैर, आज है बार्सिलोना प्लेयर
कई बार हम कुछ करते हैं और भूल जाते हैं, लेकिन बाद में वही चीज जब हमारे सामने आती है तो हमें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। कुछ ऐसा ही हुआ फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की नई साइनिंग जूनियर फिर्पो के साथ। रियल बेटिस से इसी सीजन बार्सिलोना आने वाले 23 वर्षीय डिफेंडर ने 15 साल की उम्र में मेसी को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके कारण वह फिलहाल शर्मिंदगी झेल रहे हैं।
फिर्पो ने दी थी मेसी के दोनों पैर तोड़ने की धमकी
2012 में यूथ करियर शुरु कर रहे फिर्पो ने मेसी को लेकर एक अमर्यादित ट्वीट किया था। फिर्पो ने ट्वीट में लिखा था, "मैं एक किक में ही मेसी के दोनों पैर तोड़ सकता हूं।" इसके अलावा फिर्पो ने अपने उस ट्वीट में मेसी को गालियां भी दी थीं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिर्पो ने मेसी के मर जाने पर अफसोस नहीं होने की बात भी कही थी।
मैं तब बच्चा था- फिर्पो
फिलहाल बार्सिलोना ज्वाइन कर चुके फिर्पो से मेसी को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं जिस पर उन्होंने अपना बचाव करना शुरु कर दिया है। फिर्पो ने कहा, "मैं तब बच्चा था और मेसी को तो शायद इस बात का पता भी नहीं है। मैंने यह बचपने में किया था और अब मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ान चाहता हूं। हम लोगों के रिश्ते काफी अच्छे हैं।"
गलती पर मांफी मांग चुके हैं फिर्पो
फिर्पो ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ट्वीट इतने सालों बाद आकर उन्हें शर्मिंदगी का शिकार बनाएगा। हालांकि, लेफ्ट-बैक खिलाड़ी का कहना है कि उनसे गलती हुई है और वह उसके लिए मांफी मांग रहे हैं। फिर्पो ने कहा, "यह 15 की उम्र में की गई चीज है जब मुझे कोई नहीं जानता था और मुझे नहीं पता था कि इतने सालों बाद यह फिर मेरे सामने आएगा। मैं खुशी-खुशी मांफी मांग रहा हूं।"
बेटिस से बार्सिलोना आए हैं फिर्पो
12 फरवरी, 2017 को रियल बेटिस की फर्स्ट टीम और ला-लीगा डेब्यू करने वाले फिर्पो ने 2014 में ही बेटिस की यूथ अकादमी ज्वाइन की थी। फिर्पो ने बेटिस के लिए पिछले सीजन 38 मुकाबले खेले थे और वह लेफ्ट-बैक खिलाड़ी हैं। डॉमिनिक रिपब्लिक में पैदा होने वाले फिर्पो ने ज़्यादातर समय स्पेन में बिताया है और उनके पास दोनों देशों की नागरिकता है। बार्सिलोना ने फिर्पो ने 18 मिलियन यूरो (लगभग 1 अरब 44 करोड़ रुपये) में खरीदा है।
क्या फिर्पो करेंगे स्पेशल डेब्यू?
इस सीजन के पहले ला-लीगा मुकाबले के लिए बार्सिलोना ने फिर्पो को बेंच पर बैठाया था। बार्सिलोना का अगला मुकाबला रियल बेटिस से होगा और फिर्पो ने अपना सीनियर करियर बेटिस के साथ ही शुरु किया था। लियोनल मेसी नेे भी सीजन का पहला मुकाबला नहीं खेला था ऐसे में देखना होगा कि क्या फिर्पो को स्पेशल डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं।