
तीसरी बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा वनडे विश्व कप, इसके बारे में जानिए
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की।
इस बार वनडे विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। लीग स्टेज के दौरान सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी।
इस तरह एक टीम कुल 9 मैच खेलेगी और शीर्ष-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।
अंक तालिका में नंबर-1 पर रहने वाली टीम का नंबर-4 से और नंबर-2 पर रहने वाली का नंबर-3 से सेमीफाइनल में मुकाबला होगा।
आंकड़े
1992 में पहली बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला गया था वनडे विश्व कप
वनडे विश्व कप के इतिहास में तीसरी बार ऐसा होगा जब टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा।
साल 1992 में पहली बार विश्व कप के मैचों का आयोजन इस फॉर्मेट में किया गया था।
इसी तरह दूसरी बार साल 2019 का वनडे विश्व कप इस फॉर्मेट में खेला गया था।
1992 में भारतीय क्रिकेट टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई थी, वहीं 2019 में उसे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।