विश्व कप 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। अब तक दोनों टीमों ने इस विश्व कप में 1 भी मुकाबला नहीं जीता है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा और जोश हेजलवुड। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, महेश तीक्षाना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
कैसी है इकाना स्टेडियम की पिच?
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को बहुत रास आती है। खासकर स्पिन गेंदबाजों को यहां बहुत मदद मिलती है। पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए बड़े-बड़े शॉट खेलने में थोड़ी परेशानी होती है। तेज गेंदबाज इस पिच पर कुछ प्रयोग करके सफल हो सकते हैं। हालांकि, पिच पर थोड़ा समय बिताने के बाद बल्लेबाज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। क्विंटन डिकॉक ने पिछले मैच में ऐसा कर के दिखाया था।
बारिश नहीं डालेगी कोई खलल
लखनऊ में मैच के दौरान बारिश की संभावना न के बराबर है। दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। सोमवार को मैच के दौरान लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसके अलावा 61 प्रतिशत उमस रहने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस थोड़ी परेशान कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैदान पर 1 मैच खेल चुकी है तो वह लखनऊ में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़े
श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 103 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 63 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 36 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 4 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 8 मैचों में हराया है, जबकि सिर्फ 1 मैच में शिकस्त झेली है।
स्टेडियम के वनडे आंकड़ों पर एक नजर
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला वनडे मैच 6 नवबंर, 2019 को खेला गया था। इस मैदान पर 5 वनडे खेले गए हैं। 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 2 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (311/7, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया (177, खिलाफ दक्षिण अफ्रीका, 2023) के नाम दर्ज है।