Page Loader
वनडे विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तबियत खराब- रिपोर्ट 
पाकिस्तानी टीम 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तबियत खराब- रिपोर्ट 

Oct 17, 2023
05:10 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है। इस अहम मैच से पहले पाकिस्तानी टीम से बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु में मौजूद पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी वायरल संक्रमण की चपेट में आकर अस्वस्थ हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान

कुछ खिलाड़ी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं- रिपोर्ट

खेल वेबसाइट विजडन के मुताबिक, कुछ अस्वस्थ खिलाड़ी मेडिकल टीम की निगरानी में रिकवरी कर हैं। पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर अहसान नागी ने बताया, "हाल ही में कुछ खिलाड़ियों को बुखार हुआ और उनमें से ज्यादातर इससे पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जो लोग ठीक होने के चरण में हैं वे मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।" बता दें कि पाकिस्तानी टीम मंगलवार (17 अक्टूबर) की शाम से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रेनिंग करेगी।

तालिका

पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में मिली थी शिकस्त 

पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 7 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। यह मौजूदा टूर्नामेंट में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम की पहली हार थी। इससे पहले पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराया था और अपने दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिलहाल अंक तालिका में पाकिस्तानी टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।

वनडे

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा 

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। अब तक दोनों टीमें 50 ओवर प्रारूप में कुल 107 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से कंगारू टीम ने 69 में जीत दर्ज की है और पाकिस्तान ने 34 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं और 1 मैच रद्द हुआ है। वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6 मैचों में हराया है और 4 शिकस्त झेली है।

जानकारी

विश्व कप में आखिरी बार 2011 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी जीत 

वनडे विश्व कप में पाकिस्तान ने आखिरी बार 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। कोलंबो में खेले गए उस मैच में पाकिस्तान ने 4 विकेट से मैच जीता था। उन्हें 2015 और 2019 संस्करण में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी।