वनडे विश्व कप: रोहित शर्मा का पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अब अगले मैच में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भिड़ेगी। मेजबान टीम ने अपने शुरुआती 2 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी। भारत के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। उनके पाकिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित ने पिछले मैच में लगाया है शतक
रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले अपने पिछले मैच में शानदार शतक लगाया था। उन्होंने जीत के लिए मिले 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 84 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे। यह रोहित के वनडे करियर का 31वां शतक रहा। मौजूदा विश्व कप में अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है रोहित का प्रदर्शन
रोहित का पाकिस्तान के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 18 वनडे में 49.18 की औसत और 89.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 787 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 140 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। आखिरी बार रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 में मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 56 रन की पारी खेली थी।
विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं रोहित
रोहित ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक की मदद से कुल 155 रन बनाए हैं। 2015 के विश्व कप में पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में रोहित 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। 2019 के संस्करण में रोहित ने इस टीम के खिलाफ 113 गेंदों में 140 रन की पारी खेली थी। यह उनके विश्व कप में अब भी सर्वोच्च स्कोर है।
विश्व कप में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय हैं रोहित
रोहित ने पिछले मैच के दौरान विश्व कप में अपने 1,000 रन पूरे किए थे। वह इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। विश्व कप में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने में रोहित ने डेविड वार्नर की बराबरी की। दोनों ने 19-19 पारियों में यह कारनामा किया है। रोहित ने भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 20 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था।
विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय हैं रोहित
रोहित वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक (63 गेंदों में) जड़ने वाले भारतीय है। उनसे पहले विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव (72 गेंद बनाम जिम्बाब्वे, 1983 विश्व कप) के नाम था।