Page Loader
वनडे विश्व कप, नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 
धर्मशाला स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

वनडे विश्व कप, नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 

Oct 17, 2023
07:49 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 15वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा। दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम को इस विश्व कप में एक भी जीत नहीं मिली है। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट, आंकड़े और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े

वनडे प्रारूप में स्टेडियम के आंकड़े 

धर्मशाला के मैदान पर पहला मैच 27 जनवरी, 2013 में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। भारतीय टीम को इस मैच में जीत मिली थी। यहां पर अब तक 6 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर इंग्लैंड (364/9 बनाम बांग्लादेश, 2023) ने बनाया है। सबसे कम टीम स्कोर भारतीय टीम (112/10 बनाम श्रीलंका, 2010) के नाम दर्ज है।

पिच

कैसा है धर्मशाला की पिच का मिजाज? 

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है। यहां शुरुआत में उन्हें अच्छी स्विंग मिलती है। हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं। पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। हालांकि, पिछले मैच में इंग्लैंड ने पहले ओवर से ही अक्रामक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 364 रन बना दिए थे।

मौसम

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

धर्मशाला में मंगलवार(10 अक्टूबर) को बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। ऐसे में पूरा मैच होने में काफी दिक्कत आ सकती है। दिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस से भी समस्या देखने को मिल सकती है।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

धर्मशाला के मैदान पर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने 212 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, सुरंगा लकमल और टिम ब्रेसनेन ने धर्मशाला के मैदान पर संयुक्त रूप से सर्वाधिक 4-4 विकेट लिए हैं। नीदरलैंड के बास डी लीडे ने पिछले 9 मैच में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए हैं। एडेन मार्करम ने पिछले 10 मुकाबलों में 638 रन बनाए हैं। मार्को येन्सन ने पिछले 10 मुकाबलों में 16 विकेट झटके हैं।