कमाल का प्रदर्शन कर रहे इस साल कुलदीप यादव, जानिए हैरान करने वाले आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का प्रदर्शन साल 2023 में कमाल का रहा है। वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने गेंद से धमाल मचाया और 2 अहम विकेट चटकाये। उन्होंने भारत की 7 विकेट की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइए इस साल वनडे में कुलदीप के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा कुलदीप का प्रदर्शन?
कुलदीप ने अपने शुरुआती ओवरों में किफायती गेंदबाजी से पाकिस्तान पर दबाव बनाया। उन्होंने सऊद शकील को 6 रन पर आउट करके अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने स्टंप के सामने ऐसी गेंद डाली कि शकील पूरी तरह से फंस गए। उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (4) को आउट कर पाकिस्तान को और भी मुश्किल में डाल दिया। कुलदीप ने इस मैच में 10 ओवर में 2/35 के शानदार आंकड़े दर्ज किए।
2023 वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट
कुलदीप ने साल 2023 में 20 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 17 की उम्दा औसत के साथ 38 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.54 की रही है, उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इस साल केवल नेपाल क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने (38) ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 33 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
भारत की जीत के लिए हर बार अहम किरदार निभाते हैं कुलदीप
कुलदीप की गेंदबाजी प्रतिभा से हाल के दिनों में भारतीय टीम को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने इस साल जो 32 विकेट झटके हैं, वह भारतीय टीम की जीत में आए हैं। कुलदीप ने इस दौरान 15 वनडे खेले हैं। जिन मैचों में टीम को हार मिली है, उन 5 मैचों में कुलदीप के केवल 6 विकेट हैं। टेस्ट खेलने वाले देशों के गेंदबाजों ने इस साल जीते हुए मुकाबलों में कुलदीप से ज्यादा वनडे विकेट नहीं लिए हैं।
सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर
सितंबर महीने में कुलदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह सिर्फ 88 मैचों में सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने थे। उन्होंने अब तक 93 मैच में 157 विकेट लिए हैं। कुलदीप का औसत 25.55 का है, जबकि इकॉनमी रेट सिर्फ 5.08 की है। साथ ही 7 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और मौजूदा विश्व कप के 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे क्रिकेट में कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ झटके हैं। उन्होंने 19 मुकाबले में 33 विकेट झटके हैं। उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/6 का रहा है। कुलदीप की इकॉनमी 4.72 की रही है।