वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मौजूदा संस्करण में इंग्लैंड ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जबकि अफगान टीम को अपने पिछले मैच में भारत के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। आइए मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने जीते हैं अपने दोनों वनडे मैच
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और दोनों मैच में इंग्लिश टीम को जीत मिली है। साल 2019 में जब इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बना दिए थे। अफगानिस्तान जवाब में सिर्फ 247 रन ही बना पाई थी। इयोन मोर्गन ने उस मुकाबले में सिर्फ 71 गेंद में 148 रन बना दिए थे।
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अली, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
बल्लेबाजों के लिए मददगार नजर आ रही है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच
पिछले कुछ सालों में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काफी हद तक बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। यहां आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगते हैं। स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में अच्छी मदद मिलती है। यहां इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428/5 का स्कोर बना दिया था। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर सिर्फ 84 गेंद में 131 रन की पारी खेली थी।
वनडे क्रिकेट में अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 28 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां पर सबसे कम टीम स्कोर 99 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2022 में बनाया था।