क्या शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह?
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में ही भारतीय क्रिकेट टीम में अहम जगह बना ली है। हाल ही में डेंगू बुखार से पीड़ित होने के चलते वनडे विश्व कप 2023 के शुरुआती दोनों मैच नहीं खेल पाए थे। संतोषजनक बात यह है कि गिल डेंगू से पूरी तरह उबर चुके हैं और उन्होंने गुरुवार को नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
टीम के अन्य खिलाड़ियों से पहले अहमदाबाद पहुंचे गिल
भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को अफगानिस्तान को हराने के बाद एक दिन की छुट्टी ली थी। गिल चेन्नई से फ्लाइट पकड़कर बुधवार रात अहमदाबाद पहुंचे थे, जबकि बाकी भारतीय क्रिकेटर गुरुवार सुबह पहुंचे। गिल ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के नेट्स पर करीब 1 घंटे तक थ्रोडाउन लिया। यह भारत के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन अभी भी इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।
गिल ने काफी तेजी से की रिकवरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल की रिकवरी उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से हुई है। प्लेटलेट काउंट में गिरावट के कारण रविवार को भर्ती कराए जाने के बाद उन्हें सोमवार रात को ही चेन्नई के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। आमतौर पर, एक व्यक्ति को डेंगू से ठीक होने और फिर शारीरिक गतिविधियों के लिए तैयार होने में कम से कम 10-12 दिन लगते हैं।
क्या भारत बनाम पाकिस्तान मैच में खेलेंगे गिल?
बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर करीब से नजर रख रही है, लेकिन तथ्य यह है कि गिल को गुरुवार को ही बाहर जाकर करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी करने की अनुमति दी गई थी। इसका मतलब है कि उनकी रिकवरी सही दिशा में तो जा रही है, लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। ऐसे में संशय की स्थिति बनी हुई है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं।
गिल के वनडे करियर पर एक नजर
गिल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2019 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। गिल ने इस प्रारूप में अब तक 35 मैच 66.10 की औसत और 102.84 की स्ट्राइक रेट से 1,917 रन बना लिए हैं। वह इतने कम मैचों में ही 6 शतक के अलावा 9 अर्धशतक जमाते हुए अपनी विशेषता दिखा चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 208 रन का है।