वनडे विश्व कप 2023: क्या है अफगानिस्तान टीम की ताकत और कमजोरी? आंकड़ों से जानिए
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर होने वाला है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रही है। इस टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, अफगान टीम ने हाल के वर्षों में सफेद गेंद की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वह अन्य मजबूत टीमों को परेशानी में डाल सकती हैं। आइए टीम की कमजोरी और मजबूती पर नजर डालते हैं।
ऐसी है अफगानिस्तान की पूरी टीम
इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज नवीन उल हक टीम में वापस आए हैं। उन्होंने आखिरी बार लिस्ट-A मुकाबला साल 2021 में खेला था। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। ऐसी है अफगानिस्तान की पूरी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन -उल-हक।
अफगानिस्तान के पास है कमाल का शीर्ष क्रम
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह के रूप में टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है। इब्राहिम का इस प्रारूप में औसत 53.58 का है। गुरबाज़ के नाम सिर्फ 26 वनडे मुकाबलों में 5 शतक हैं। दोनों बल्लेबाजों ने हाल के दिनों में कमाल की बल्लेबाजी की है। इस बीच वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनुभवी शाह को अपने अनुभव का इस्तेमाल करना होगा और नंबर-3 पर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
मध्यक्रम भी है मजबूत
हाल के सालों में वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी चौथे नंबर पर खेलते नजर आएंगे। उन्हें बीच के ओवरों में पारी को संभालना आता है। नजीबुल्लाह जादरान तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन पर अगले नंबर पर आकर बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी होगी। चोट के कारण जादरान इन दिनों कई मुकाबले नहीं खेले हैं। ऐसे में उन्हें खुद को साबित करने का बड़ा मौका है।
टीम के पास 3 दमदार ऑलराउंडर
ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान की मौजूदगी का मतलब है कि अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में गहराई होगी। चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर उमरजई 7वें नंबर पर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। राशिद और नबी अपनी शानदार गेंदों के साथ-साथ तेजी से रन बनाकर विपक्षी टीम को परेशान कर सकते हैं। हालांकि, राशिद की वनडे क्रिकेट में हालिया फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है।
ऐसी है टीम की गेंदबाजी
टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान राशिद और नबी किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इनके अलावा नवीन और फजलहक फारूकी 2 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं। नवीन काफी समय बाद वनडे खेलते नजर आएंगे। फारूकी का फॉर्म पिछले कुछ दिनों से अच्छा नहीं रहा है। आखिरी ओवरों में वह काफी रन दे रहे हैं। 21 वर्षीय अब्दुल रहमान टीम में एकमात्र अन्य विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं।
बड़े मैचों का दबाव नहीं झेल पाती अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम की सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि टीम बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज नहीं कर पाती है। अभी हाल ही में खेले गए एशिया कप में भी ऐसा ही देखने को मिला था। अफगानिस्तान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम ने हराकर एशिया कप से बाहर कर दिया था। टीम की गेंदबाजी तो अच्छी है, लेकिन दबाव वाले मैचों में वह काफी रन लूटा देते हैं। अफगानिस्तान इन सब कमियों को दूर करना चाहेगा।
ऐसी हो सकती है टीम की सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश
ये है अफगानिस्तान की सर्वश्रेष्ठ एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक।