
वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान टीम में उसामा मीर को मिली जगह, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 18वें मैच के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
इस मुकाबले में कंगारू टीम ने जहां अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं पाकिस्तान टीम एक बदलाव के साथ उतरी है।
ऑलराउंडर शादाब खान की जगह स्पिन गेंदबाज उसामा मीर को मौका मिला है।
प्रदर्शन
इसी साल किया था वनडे डेब्यू
मीर ने इसी साल 9 जनवरी को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। अब उनका ये पहला विश्व कप मैच होगा।
उन्होंने अपने करियर में अब तक 8 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में मीर ने 11 विकेट चटकाए हैं।
उनकी औसत 35.09 और इकॉनमी 5.43 की रही है। 4/43 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
इसके अलावा वह वनडे में 40 रन भी बना चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
मीर ने कही ये बात
🔊 Hear from @iamusamamir as he is making his @cricketworldcup debut today! 👏#AUSvPAK | #DattKePakistani | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/3f5s3a3iF6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 20, 2023