वनडे विश्व कप 2023: क्या है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी? आंकड़ों से जानिए
वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। कीवी टीम क्रिकेट इतिहास के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का खिताब अब तक नहीं जीत सकी है और इस बार नया इतिहास लिखना चाहेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पिछले 2 वनडे विश्व कप संस्करण में उपविजेता रही है। आइए न्यूजीलैंड की टीम की ताकत और कमजोरी पर एक नजर डालते हैं।
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड की टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। कप्तान केन विलियमसन घुटने की चोट से वापसी का प्रयास कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेलेंगे। उनके अलावा अनुभवी टिम साउथी की अंगुली भी चोटिल है और वह कब तक वापसी करेंगे, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं हैं। कोच गैरी स्टीड ने जानकारी दी है कि वह साउथी को विश्व कप में खिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
विश्व कप के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
विश्व कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और विल यंग।
अच्छा नजर आ रहा है टीम का बल्लेबाजी क्रम
फिटनेस हासिल करने में जुटे विलियमसन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था। उनके अलावा डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम और डेरिल मिचेल जैसे निरंतर रन बनाने वाले खिलाड़ियों से बल्लेबाजी क्रम संतुलित नजर आ रहा है। कॉनवे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में हिस्सा लिया था। उन्हें भारतीय परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने का अनुभव है।
संतुलित नजर आ रहा है गेंदबाजी विभाग
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में अब तक 19 मैचों में 21.79 की औसत और 4.61 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट के साथ 39 विकेट लिए हैं। अगर साउथी फिट नहीं होते हैं तो भी न्यूजीलैंड के पास मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे तेज गति के गेंदबाज किसी भी विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। स्पिन विभाग का दारोमदार ईश सोढ़ी के कंधो पर होगा।
क्या है न्यूजीलैंड की टीम की कमजोरी?
इस बार विश्व कप भारत में खेला जाना है, जहां न्यूजीलैंड की टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। कीवी टीम ने वनडे में भारतीय सरजमीं पर अब तक 61 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 18 में जीत मिली है और 41 में उन्हें हार का सामना (बेनतीजा-2) करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के ज्यादातर बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हैं और उनकी भारत में असफलता का यह भी एक प्रमुख कारण है।
विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ एकादश
विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश: डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी (फिट होने की स्थिति में) और लॉकी फर्ग्यूसन।