वनडे विश्व कप: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से 5 जीते हैं और सिर्फ 1 मैच हारे हैं। न्यूजीलैंड को 6 में से 4 मुकाबलों में जीत मिली है।
आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड के लिए इस विश्व कप में पहली बार टिम साउथी खेलते हुए नजर आएंगे।
न्यूीजलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी
आंकड़े
कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े
यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां 9 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 मैच में जीत मिली है।
यहां सर्वोच्च स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम (356 बनाम इंग्लैंड, 2017) के नाम पर है। न्यूजीलैंड ने यहां 1 वनडे खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली है।
दक्षिण अफ्रीका ने यहां कोई वनडे नहीं खेला है।
पिच
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
पुणे की पिच में एक समान उछाल देखने को मिलती है। यहां बल्लेबाजी करना आसान माना जाता है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 294 रन है। यहां पर आखिरी मैच विश्व कप 2023 में 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया था।
उस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/10 का स्कोर बनाया था, जिसे अफगानिस्तान ने आसानी से हासिल किया था।
मौसम
कैसा रहेगा पुणे का मौसम?
1 नवंबर को पुणे में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
बुधवार को पुणे में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और मैच में मौसम का कोई खलल नहीं देखने को मिलेगा। ऐसे में दर्शक पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं।
पुणे में 33 प्रतिशत उमस रहने की संभावना है। दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजी करने में थोड़ी परेशानी होगी।
हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के आंकड़े
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में अब तक 71 मुकाबले खेले गए हैं। न्यूजीलैंड को 25 मुकाबलों में जीत मिली है।
दक्षिण अफ्रीका ने 41 मैच अपने नाम किए हैं। 5 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। 6 मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली है और 2 मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए हैं।