विश्व कप: हार के बाद फूटा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का दर्द, जानिए क्या कहा
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी काफी निराश हैं। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया था। इसके साथ ही भारतीय टीम का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।
अभी भी दर्द हो रहा है- गिल
गिल ने लिखा, 'लगभग 16 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी भी उतना ही दर्द हो रहा है जितना पिछली रात हुआ। कभी-कभी अपना सब कुछ दे देना पर्याप्त नहीं होता। हम अपने अंतिम लक्ष्य से पीछे रह गए। इस यात्रा में हर कदम हमारी टीम की भावना और समर्पण का प्रमाण रहा। हमारे उतार-चढ़ाव में आपका अटूट समर्थन हमारे लिए मायने रखता है। यह अंत नहीं है, यह तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हम जीत नहीं जाते।'
हमारा दिल अभी भी शांत नहीं हुआ- अय्यर
अय्यर ने लिखा, 'हमारा दिल टूट गया है, यह अभी भी शांत नहीं हुआ है और कुछ समय तक ऐसा नहीं होगा। मेरा पहला विश्व कप, एक ऐसा अनुभव था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे रास्ते में आने वाली हर चीज के लिए मुझे आभारी बनाया। BCCI, टीम प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ, मेरी टीम के साथी और आप प्रशंसकों का धन्यवाद, जिन्होंने शुरू से अंत तक हमारा समर्थन किया। अद्भुत अभियान के लिए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई।'
टूर्नामेंट में अय्यर और गिल का प्रदर्शन
अय्यर ने टूर्नामेंट के 11 मैच की 11 पारियों में 66.25 की औसत और 113.25 की स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 2 शतक लगाए। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 128 रन बनाए थे। गिल डेंगू के कारण टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मैच नहीं खेले थे। इसके बाद उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 354 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए थे।