वनडे विश्व कप 2023: शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को दी खास सलाह, जानिए क्या कहा
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का कहना था कि वह भी टॉस जीतकर गेंदबाजी ही चुनते। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को खास सलाह दी है।
पाकिस्तान टीम को दी ये सलाह
टॉस के बाद शोएब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा, "बहुत बड़ा मैच है, इसमें ठंड रखना बहुत जरूरी है। सीने में तभी ठंड पड़ेगी जब पाकिस्तान टीम मैच जीतेगी। दोनों ही कप्तानों के लिए महत्वपूर्ण मैच है। बाबर आजम को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। मोहम्मद रिजवान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। सवा लाख दर्शकों में सिर्फ 4-5 ही पाकिस्तानी होंगे।"
हम तो कभी भारत को नहीं हरा सके
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। मेरी दिली ख्वाहिश भी यही है। यह मैच जीत जाएं, हमारे दिलों को ठंड पड़ जाएगी। जो हम नहीं कर सके वह ये बच्चे कर के दिखा दें आज। अगर ये होता है तो काफी आश्चर्यजनक होगा।" बता दें कि विश्व कप में पाकिस्तान टीम ने कभी भी भारत को नहीं हराया। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं और सभी भारत ने जीते हैं।