वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान के लिए बेहद मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह, जानिए कैसे
वनडे विश्व कप 2023 के 41वें मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम (10 अंक) का वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने लगभग तय हो गया है। अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले को या तो 287 रन से जीतना होगा या 2.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना होगा।
5वें पायदान पर है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में 11 नवंबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अब तक 8 मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 4 में जीत मिली है और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 8 अंक और +0.036 नेट रन रेट के साथ बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में 5वें पायदान पर है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की नेट रन नेट +0.743 की है।
शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पाकिस्तान टीम
टूर्नामेंट में पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन और दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन, अफगानिस्तान ने 8 विकेट और दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट से हराया। इसके बाद 7वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से और 8वें मैच में DLS मैथड से न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया।