वनडे विश्व कप 2023, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े
वनडे विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाने हैं, पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों का विश्व कप में दूसरा मैच है। श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार और पाकिस्तान को नीदरलैंड के खिलाफ जीत मिली थी। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
कैसी होगी स्टेडियम की पिच?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए असरदार साबित होती है। यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद ज्यादा मिल सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके। टॉस जीतने के बाद टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है, क्योंकि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत बेहतर है।
वनडे मैचों में कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
राजीव गाांधी स्टेडियम में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 मुकाबले में जीत मिली है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर शुभमन गिल (208) ने बनाया है। सबसे शानदार गेंदबाजी मोहम्मद सिराज (4/46) ने की है। यहां सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया (350/4, बनाम भारत, 2009) ने बनाया था। न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (174, खिलाफ भारत, 2011) के नाम दर्ज है।
मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम?
हैदराबाद में मंगलवार (10 अक्टूबर) को बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच के लिए मौसम एकदम साफ रहने वाला है। दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। यह मुकाबला रात तक चलेगा, लेकिन इसके बावजूद ओस का कोई खास प्रभाव मुकाबले पर नहीं पड़ेगा। दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह अच्छी खबर है।
इन खिलाड़ियों को इस मैदान पर रहा है शानदार प्रदर्शन
इस मैदान पर सबसे अधिक रन युवराज सिंह ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 मैच में 233 रन निकले हैं। सक्रिय बल्लेबाजों में शुभमन के सबसे ज्यादा रन हैं। उन्होंने यहां सिर्फ 1 मैच खेला है और 208 रन बना दिए थे। इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट उमेश यादव ने लिए हैं। उन्होंने 2 मैचों में 6.07 की इकॉनमी से 6 विकेट लिए हैं। सक्रिय गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन और बास डी लीड ने 4-4 विकेट चटकाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हैदराबाद के इस मैदान का निर्माण साल 2004 में हुआ था। यहां 55,000 दर्शक मैच देख सकते हैं। इस मैदान पर पहला वनडे भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच साल 2005 में खेला गया था।