वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगा पाकिस्तान, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का 26वां मुकाबला शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने विश्व कप में 2 मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 4 में जीत मिली है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की टीम ने मैच में 2 बदलाव किए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम में 3 बदलाव हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
विश्व कप में चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों को काफी मदद कर रही है। ऐसे में दोनों टीमों के स्पिनर्स इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अतिरिक्त धैर्य दिखाना होगा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 236 रन का है। यहां लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा आसान माना जाता है। पिछले मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
शुक्रवार को चेन्नई में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दिन और रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि, मैच में बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है। उमस की बात करें तो वह 76 प्रतिशत रहने वाली है। इससे खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। मैच के दौरान ओस गिरने की ज्यादा संभावना नहीं है। ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को कोई परेशानी नहीं होगी।
वनडे क्रिकेट में मैदान के आंकड़े
चेन्नई में पहला वनडे 9 अक्टूबर, 1987 को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 27 वनडे खेले गए हैं। 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 11 मैच में जीत मिली है। इसी तरह एक मैच बेनतीजा रहा है। पाकिस्तान ने यहां 3 में से 2 मैच जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका को यहां 2 मैचों में शिकस्त मिली है।
पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में 81 मैच खेले गए हैं। इसमें से प्रोटियाज की टीम को 51 मैच में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान को 30 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। विश्व कप में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 3 मैचों में हराया है और 2 मैचों में हार झेली है। पाकिस्तान को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।