वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे मैच के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब तक पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ कोई वनडे नहीं हारा है और वह अपने वर्चस्व को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ। नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।
पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ जीते हैं सभी 6 वनडे मैच
पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 26 फरवरी, 1996 को लाहौर में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 6 वनडे खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है। दोनों के बीच आखिरी मैच 21 अगस्त, 2022 को खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 9 रन से जीत मिली थी। नसीम शाह ने इस मैच में 5 विकेट झटके थे। हालांकि, वह चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर हैं।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
विक्रमजीत ने नीदरलैंड के लिए पिछले 10 मैचों में 39.2 की औसत से 392 रन बनाए हैं। ओडाउड के बल्ले से पिछले 10 मुकाबले में 364 रन निकला है। बाबर ने पिछले 10 मुकाबलों में 428 रन और इफ्तिखार ने पिछले 9 मुकाबलों में 348 रन बनाए हैं। बास डी लीडे ने पिछले 7 मुकाबलों में 15 विकेट झटके हैं। शाहीन के नाम पिछले 10 मैच में 20 विकेट और हारिस ने पिछले 8 मैच में 17 विकेट लिए हैं।
ऐसे हैं स्टेडियम के आंकड़े
राजीव गांधी स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 16 नवंबर, 2005 को खेला गया था। यहां अब तक वनडे क्रिकेट के 7 मुकाबले खेले गए हैं। 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 3 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। यहां एक भी मुकाबला बेनतीजा नहीं रहा है। यहां सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया (350/4, खिलाफ भारत, 2009) ने बनाया था। न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (174, खिलाफ भारत, 2011) के नाम दर्ज है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तानी टीम ने भारतीय सरजमीं पर वनडे विश्व कप में अब तक कोई मैच नहीं जीता है। उन्होंने भारत की धरती पर विश्व कप के 2 मैच खेले हैं और दोनों में शिकस्त झेली है।