वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
वनडे विश्व कप 2023 में मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें से 2 जीते हैं और 4 हारे हैं। बांग्लादेश को 6 में से सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किया है। फखर जमान, आघा सलमान और उसामा मीर टीम का हिस्सा बने हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ। बांग्लादेश क्रिकेट टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।
स्टेडियम के अहम आंकड़े
ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में कुल 32 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। यहां पर सबसे बड़ा टीम स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम (404/5 बनाम श्रीलंका, 2014) ने बनाया था। पाकिस्तान ने यहां 6 मैच खेले हैं और उन्हें 5 में जीत मिली है। बांग्लादेश अपने दोनों मैच यहां हारी है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
ईडन गार्डन के स्टेडियम की सभी पिचें काली मिट्टी की बनी हुई है। ऐसे में यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। यहां की ऑउटफील्ड बहुत तेज है और यह बात बल्लेबाजों के पक्ष में जाती है। विश्व कप 2023 में 28 अक्टूबर को यहां नीदरलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया था। उस मैच में डच टीम ने पहले खेलते हुए 229/10 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश 142 पर सिमट गई थी।
कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?
31 अक्टूबर यानी मंगलवार को कोलकाता में दिन के समय अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक आराम से यह मुकाबला देख सकते हैं। उमस की बात करें तो वह 53 प्रतिशत तक रहने वाली है। दूसरी पारी में ओस की भी संभावना है। ऐसे में गेंदबाजों को थोड़ी परेशानी होगी।
पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट में 38 मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान की टीम को इस दौरान 33 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 5 मकुाबले अपने नाम करने में सफल रही है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 बार भिड़ंत हुई है। 1 मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है और 1 मुकाबला पाकिस्तान ने अपने नाम किया है। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा मैच में थोड़ा भारी रहेगा।