वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 271 का लक्ष्य, बाबर-शकील के अर्धशतक
वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम (50) और सऊद शकील (52) ने अर्धशतक लगाए हैं। प्रोटियाज टीम से तबरेज शम्सी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। आइए पाकिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सस्ते में पवेलियन लौटे सलामी बल्लेबाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को महज 20 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। पारी के 5वें ओवर के दौरान अब्दुल्ला शफीक 17 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए। अनुभवी इमाम उल हक ने भी निराश किया और महज 12 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट मार्को जेन्सन ने लिए। पॉवरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर 58/2 हो गया।
बाबर ने लगाया उम्दा अर्धशतक
पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने अपने वनडे करियर का 31वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 65 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह उनका वनडे प्रारूप में 50वां 50 से अधिक रनों का स्कोर है। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। रिजवान 27 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। अगले बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (21) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
मुश्किल घड़ी में शादाब और शकील ने की बेहतरीन साझेदारी
पाकिस्तान ने एक समय 141 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खो दिया था। संकट की घड़ी में शादाब खान और शकील ने 84 रन की साझेदारी करते हुए पारी को मजबूती दी। इस दौरान शादाब अर्धशतक से चूक गए और 43 रन बनाकर आउट हुए। बाएं हाथ के बल्लेबाज शकील ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वह 52 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए।
नवाज ने दिया उपयोगी योगदान
निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नवाज ने उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। वह पारी के 46वें ओवर में आउट हुए।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
चाइनामैन गेंदबाज शम्सी ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 60 रन देते हुए 4 विकेट लिए। केशव महाराज ने अपने 9 ओवर में 56 रन दिए। वह कोई विकेट नहीं ले सके। जेन्सन ने अपने 9 ओवर में 43 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। ऐडन मार्करम ने अपने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 20 रन दिए। लुंगी एनगिडी ने 1 विकेट अपने नाम किया। जेराल्ड कोएत्जी ने 2 विकेट चटकाए।