वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार को दिन के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो रही हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। न्यूजीलैंड ने अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें से 4 जीते हैं और 3 हारे हैं। पाकिस्तान ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और 4 हारे हैं। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 26 सितंबर, 1982 को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 28 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है, 3 मैच बेनतीजा भी रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (383/6, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2013) के नाम और न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (156, खिलाफ श्रीलंका, 2023) के नाम दर्ज है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वनडे विश्व कप के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की तीन लाल मिट्टी की पिचों का चयन किया गया है। लाल मिट्टी की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद प्रदान करती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स की भी मदद मिलने लगती है। बल्लेबाज अगर शुरुआती आक्रमण झेल गए तो बड़े स्कोर बनाने में कामयाब हो सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 217 रन का है।
मैच में बाधा पहुंचा सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में शनिवार को बारिश की 51 प्रतिशत संभावना है। शाम 5 बजे के आसपास तूफान की भी संभावना है। शनिवार को दिन का तामपान 27 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 21 डिग्री रहेगा।
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के आंकड़े
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में कुल 115 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 60 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 51 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 1 मैच टाई रहा है, जबकि 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। विश्व कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 मैचों में हराया है और उनसे 2 मैचों में शिकस्त झेली है।