Page Loader
वनडे विश्व कप 2023, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

वनडे विश्व कप 2023, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े 

Nov 03, 2023
05:15 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में 35वें मुकाबले में शनिवार को दिन के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है जिनमें से अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम के वनडे आंकड़े 

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 26 सितंबर, 1982 को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीमा के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 28 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है, 3 मैच बेनतीजा भी रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (383/6, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2013) के नाम और न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड (156, खिलाफ श्रीलंका, 2023) के नाम दर्ज है।

रिपोर्ट

कैसी रहेगी पिच की स्थिति? 

वनडे विश्व कप के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम की तीन लाल मिट्टी की पिचों का चयन किया गया है। लाल मिट्टी की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद प्रदान करती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स की भी मदद मिलने लगती है। बल्लेबाज अगर शुरुआती आक्रमण झेल गए तो बड़े स्कोर बनाने में कामयाब हो सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 217 रन का है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? 

मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु में शनिवार को बारिश की 51 प्रतिशत संभावना है। शाम 5 बजे के आसपास तूफान की भी संभावना है। शनिवार को दिन का तामपान 27 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 21 डिग्री रहेगा।

रिपोर्ट

दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 

न्यूजीलैंड की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज जेम्स फ्रेंकलिन के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 1 मैच में 142.02 की स्ट्राइक रेट से 98* रन बनाए हैं। पाकिस्तान की ओर से यहां सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम दर्ज हैं। इंजमाम ने यहां 2 मैचों में 51.50 की औसत और 78.03 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट

दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज 

न्यूजीलैंड की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज दीपक पटेल के नाम है। दीपक ने यहां 2 मैचों में 22.00 की औसत और 3.88 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए थे। पाकिस्तान की ओर से यहां पूर्व गेंदबाज अजहर महमूद और शाहीन अफरीदी ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लिए हैं। दोनों ने ही यहां 1-1 मैच खेलकर 5-5 विकेट लिए हैं।