वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 के 11वें मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की वापसी हुई है। वह अब तक घुटने की चोट के चलते शुरुआती 2 मैच नहीं खेल सके थे। आइए मुकाबले से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।
विश्व कप में न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका है बांग्लादेश
वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड का बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 41 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 30 में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है और 10 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। विश्व कप में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को कभी नहीं हराया है। अब तक हुए सभी 5 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है।
गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है चेन्नई की पिच
चेन्नई में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार मानी जाती है। ऐसे में पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को संभलकर खेलने की जरूरत होती है। अगर एक बार बल्लेबाज इस पिच पर कुछ देर समय बिता लेते हैं तो फिर वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर 337 रन है, जो एशिया इलेवन ने अफ्रीका इलेवन के खिलाफ (2007) बनाया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में बांग्लादेश की ओर से लिटन दास (76) और रहीम (51) ने अर्धशतक लगाए थे। न्यूजीलैंड के रचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में नाबाद 123 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे मैच में नीदरलैंड के विरुद्ध 51 रन की पारी खेली थी। सेंटनर ने पिछले मैच में बेहतरीन गेदंबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे। वह चेन्नई की पिच पर कमाल करना चाहेंगे।