विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला बुधवार (18 अक्टूबर) को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराकर सबको चौंकाया था। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन चोटिल होने के कारण मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह विल यंग को टीम में मौका मिला है। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
कैसी होगी चेन्नई की पिच?
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहता है। ऐसे में न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान की स्पिन तिकड़ी राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी से बचकर रहना होगा। तेज गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा मदद नहीं मिलती है। हालांकि, अगर एक बार बल्लेबाज इस पिच पर कुछ देर समय बिता लेते हैं तो फिर वह फिर आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं।
कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
मैच के दौरान चेन्नई का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। रात के समय हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं। चेन्नई में उमस 70 प्रतिशत रहेगी। चेन्नई के मैदान पर ओस की ज्यादा संभावना नहीं है। ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए।
वनडे क्रिकेट में कैसे हैं मैदान के आंकड़े?
एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 25 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 10 मैच में जीत मिली है। 1 मैच बेनतीजा रहा है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में सिर्फ 2 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है। ये मुकाबले साल 2015 और 2019 के विश्व कप में खेले गए थे।