Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश के खिलाफ नीदरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड को अपने पिछले मैच में मिली थी करारी शिकस्त (तस्वीर: एक्स/@KNCBcricket)

वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश के खिलाफ नीदरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Oct 28, 2023
01:39 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 28वें मैच के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। ईडन गार्डन स्टेडियम में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। डच टीम ने अपने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और 4 में हार झेली है, जबकि बांग्लादेशी टीम ने भी 1 मैच में जीत दर्ज की हुई है। आइए मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम। नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।

हेड-टू-हेड

बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला 

अब तक बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें 2 वनडे में आमने-सामने हुई हैं और दोनों टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है। 2010 में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, उस मैच को नीदरलैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद विश्व कप 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

आंकड़े

अब तक 31 वनडे की मेजबानी कर चुका है ईडन गार्डन 

ईडन गार्डन में कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते (बेनतीजा- 1) हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम (404/5 बनाम श्रीलंका, 2014) ने बनाया था। यहां पर बांग्लादेश ने 1 मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली थी। नीदरलैंड ने भी यहां अपने इकलौते वनडे में हार झेली है।

पिच

कैसा है पिच का मिजाज? 

ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों का काफी रास आती है। यह मैदान लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। हालांकि, बीतते ओवरों के साथ यह बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है। यहां की ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिसका फायदा बल्लेबाज जमीनी शॉट खेलकर भी उठाते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।

पोल

क्या नीदरलैंड को हराने में सफल हो पाएगी बांग्लादेशी टीम?