वनडे विश्व कप 2023, नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान: इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा।
यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है जिनमें से अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम के वनडे आंकड़े
इकाना स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 6 नवंबर, 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर 8 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 4 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 4 ही मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (311/7, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है।
यहां न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (129, खिलाफ भारत, 2023) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
यहां की पिच को आमतौर पर स्पिनर्स की मददगार माना जाता है। काली और लाल मिट्टी के मिश्रण से बनी इस पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं।
वैसे तेज गेंदबाज भी इन परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हो सकते हैं। पिच की प्रकृति दोनों पारियों में लगभग समान रहती है। ऐसे में टॉस का विशेष महत्व नहीं है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 243 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 209 रन है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
लखनऊ में शुक्रवार को बारिश की संभावना न के बराबर है। इसलिए मैच में व्यवधान का कोई कारण नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को दिन का तामपान 31 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता (बल्लेबाज)
अफगानिस्तान की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज असगर अफगान के नाम दर्ज है।
उन्होंने यहां 3 मैच में 41.33 की औसत और 85.51 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं।
नीदरलैंड टीम की ओर से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
उन्होंने इसी विश्व के दौरान 1 मैच में 70.00 की औसत और 85.36 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता (गेंदबाज)
अफगानिस्तान की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम है।
मुजीब ने यहां 3 मैचों में 26.28 की औसत और 4.46 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए हैं।
नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त ने इस मैदान पर 1 मैच में 14.66 की औसत और 4.40 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट अपने झोली में डाले हैं।