वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड ने श्रीलंका को दिया 263 का लक्ष्य, एंगेलब्रेक्ट की शानदार पारी
वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 262 रन बनाए हैं। नीदरलैंड से साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा लोगान वैन बीक ने 59 रन का योगदान दिया। श्रीलंका से दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा ने 4-4 विकेट चटकाए। आइए नीदरलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
नीदरलैंड ने शुरुआती 10 ओवरों में गंवाए 2 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की खराब शुरुआत रही और विक्रमजीत सिंह (4) चौथे ओवर के दौरान 7 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें कसुन राजिथा ने आउट किया। डच टीम को दूसरा झटका 48 रन के स्कोर पर पारी के 10वें ओवर में लगा। मैक्स ओडॉउड 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नीदरलैंड ने 10 ओवर के बाद 48 रन तक 2 विकेट खो दिए थे।
नीदरलैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
श्रीलंका की उम्दा गेंदबाजी के चलते नीदरलैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। नीदरलैंड ने 91 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए। इस बीच कॉलिन एकरमैन (29), बास डी लीडे (6) और तेजा निदामानुरु (9) बड़ी पारी नहीं खेल सके। मुश्किल घड़ी में नीदरलैंड को अपने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सफल नहीं हो सके। उन्होंने 16 गेंदों में 16 रन बनाए। बता दें कि एडवर्ड्स ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था।
एंगेलब्रेक्ट और वैन बीक ने अर्धशतक लगाए, टीम ने बनाया अच्छा स्कोर
नीदरलैंड की ओर से एंगेलब्रेक्ट और वैन बीक ने 7वें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकालने का प्रयास किया। अपना तीसरा वनडे मैच खेल रहे एंगेलब्रेक्ट ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 82 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। वैन बीक ने भी अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। बीक ने 75 गेंदों में 59 रन बनाए।
ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका क्रिकेट टीम की ओर से तीक्षणा ने अपने 10 ओवर में 44 रन देते हुए सिर्फ 1 विकेट लिया। उन्होंने विपक्षी कप्तान एडवर्ड्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। चमिका करुणारत्ने ने अपने 9 ओवर में 58 रन देते हुए 1 विकेट लिया। तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 49 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। रजिथा ने अपने 9 ओवर में 50 रन देते हुए 4 विकेट लिए।