
वनडे विश्व कप 2023: मोहम्मद वसीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 35वें मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर ने किफायती गेंदबाजी की।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 6 की इकॉनमी से 60 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
उनके अलावा सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों को मार पड़ी। हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद और हसन अली को 1-1 सफलता मिली।
शाहीन शाह अफरीदी और आगा सलमान की झोली खाली रही।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में वसीम का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में वसीम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्हें शुरुआती मुकाबलों में मौका नहीं मिला।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 अक्टूबर को उन्होंने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला। इसमें वसीम ने 10 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 8.1 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 31 रन देकर 3 सफलताएं अपने नाम की थीं।
लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा।
प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वसीम का प्रदर्शन
वसीम ने 29 मार्च, 2022 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लाहौर में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 19 वनडे की 19 पारियों में 24.44 की औसत और 5.21 की इकॉनमी से 32 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/36 विकेट का है।
वनडे की 8 पारियों में उन्होंने 64 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 टेस्ट में 2 और 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 35 विकेट झटके हैं।