मैट हेनरी ने बढ़ाई न्यूजीलैंड की चिंता, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हुए चोटिल
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
लगातार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही कीवी टीम को अब मैट हेनरी के रूप में एक और खिलाड़ी के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा है।
तेज गेंदबाज हेनरी बुधवार को दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हेनरी
हेनरी अपने कोटे का छठा ओवर फेंक रहे थे तभी उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई।
इसके बाद उन्हें अपने ओवर को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद जेम्स नीशम ने दक्षिण अफ्रीका की पारी का 27वां ओवर पूरा किया।
हेनरी को मेडिकल टीम ने उपचार दिया और उन्हें उम्मीद थी कि वह वापस मैदान आ सकते हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने बाद में पुष्टि की कि वह गेंदबाजी के लिए नहीं लौटेंगे।
रिपोर्ट
खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही न्यूजीलैंड, दल में केवल 11 खिलाड़ी ही फिट
न्यूजीलैंड टीम के चोटिल खिलाड़ियों की सूची लंबी ही होती जा रही है। वनडे विश्व कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय दल में चोटिल होने वाले हेनरी चौथे खिलाड़ी हैं।
अब तक टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन, मार्क चैपमैन और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो चुके हैं।
इसका मतलब ये हुआ की अब कीवी टीम के पास सिर्फ 11 खिलाड़ी ही फिट बचे हैं। ऐसी स्थिति में अब टीम के लिए बड़ी समस्या पैदा हो गई है।
रिपोर्ट
टीम मैनेजमेंट मांगेगा रिप्लेसमेंट
अब टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से अनुमति लेकर किसी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट लेना होगा।
हालांकि, यह सब आसान नहीं होगा। जिस खिलाड़ी रिप्लेसमेंट मांगा जाएगा वह फिर से दल का हिस्सा नहीं बना पाएगा।
वैसे टॉम ब्लंडेल दल के साथ हैं और उम्मीद है कि उन्हें दल का हिस्सा बनाया जा सकता है।
शुरुआत में तेज गेंदबाज काइल जैमीसन भी दल का हिस्सा थे, लेकिन फिर उन्हें घर भेज दिया गया था।
रिपोर्ट
हेनरी के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के गेंदबाज हेनरी ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
31 वर्षीय हेनरी ने अब तक 82 मैचों में 26.40 की औसत और 5.23 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट लिए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। वह अब तक वनडे क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
जानकारी
वनडे विश्व कप 2023 में हेनरी का प्रदर्शन
हेनरी वर्तमान विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। इस सूची में उनसे आगे मिचेल सेंटनर हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।