वनडे विश्व कप 2023: केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच से हुए बाहर
वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इस मैच में कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे। टीम के मुख्य कैच गैरी स्टीड ने जानकारी दी है कि घुटने की चोट से वापसी करने की कोशिश कर रहे विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे। हालांकि, वह इससे पहले वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा लेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
विलियमसन की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे- स्टीड
स्टीड ने कहा, "हमने विलियमसन की टीम में वापसी पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण रखा है। उनकी रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है और अब यह सुनिश्चित करने की बात है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने लायक कब फिट होंगे।" स्टीड ने आगे स्पष्ट किया कि विलियमसन की चोट को प्रतिदिन जांचा जा रहा है और उन पर जल्दी से वापसी करने का कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा।
वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा लेंगे विलियमसन
न्यूजीलैंड को विश्व कप से पहले 2 वॉर्म-अप मैच खेलने हैं। कीवी टीम शुक्रवार (29 सितंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अपना पहला वार्म-अप मैच खेलेगी, जिसमें विलियमसन सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड को सोमवार (2 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वॉर्म -अप मैच खेलना है, उसमें विलियमसन फील्डिंग भी करते हुए नजर आएंगे। वॉर्म-अप मैचों में टॉम लैथम कप्तानी करेंगे।
IPL के दौरान चोटिल हुए थे विलियमसन
विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लग गई थी। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने उतरे विलियमसन को शुरुआती चरण में ही टीम से बाहर होना पड़ा था। जांच रिपोर्ट में उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट टूटने की पुष्टि हुई थी। वह तब से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
विलियमसन ने वनडे विश्व कप में 23 मैच खेले हैं, जिसमें 56.93 की औसत और 78.33 की स्ट्राइक रेट से 911 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। वह 2019 के संस्करण में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने थे।