विश्व कप 2023: भारतीय टीम अपने चौथे मुकाबले के लिए पुणे पहुंची, बांग्लादेश से होगी भिड़ंत
वनडे विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका वीडियो जारी किया है। टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का सफर शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है।
विश्व कप में अब तक भारत का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अविजित रही है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 6 विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में भारत का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से हुआ था। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से मात दी थी।
भारत का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 40 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 31 में जीत दर्ज की है और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके आलवा 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।