Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, अब तक इन मामलों में शीर्ष पर
शानदार लय में है भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

वनडे विश्व कप 2023: भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, अब तक इन मामलों में शीर्ष पर

Nov 09, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में जल्द ही लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त होने वाले हैं। इसके बाद नॉक आउट मैच शुरू होंगे। टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अब तक सभी 8 मैच जीत हैं। टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम कई मामलों में सबसे आगे है। आइए उनके बारे में जानते हैं।

प्रदर्शन

6 बार विपक्षी टीम को ऑलआउट किया

मौजूदा विश्व कप में अन्य टीमों की तुलना में भारतीय गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट (75) लिए और मेडन ओवर (19) किए हैं। टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों की औसत (19.18), इकॉनमी (4.50) और स्ट्राइक रेट (25.58) सबसे अच्छी रही है। इस विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट (3) भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा डॉट गेंदें (1,162) भी की हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने सबसे ज्यादा बार (6) विरोधी टीम को ऑलआउट किया है।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन

टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 और 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने अपने छठे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100, 7वें मैच में श्रीलंका को 302 और 8वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से पटखनी दी।