Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: भारतीय वायुसेना फाइनल मुकाबले से पहले दिखाएगी आसमान में करतब
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल (तस्वीर: एक्स/@ModiStadium)

वनडे विश्व कप 2023: भारतीय वायुसेना फाइनल मुकाबले से पहले दिखाएगी आसमान में करतब

Nov 16, 2023
09:43 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 समाप्त होने में अब चंद दिन बचे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम एयर शो पेश करेगी। रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल ये पहले 10 मिनट तक करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित करेगी।

तैयारी

भारत पहले ही फाइनल में पहुंचा

PRO ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक बयान में कहा, एयर शो का अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को होगा। भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर पहले ही विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। बता दें कि भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में 9 विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं। फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास एयर शो का अभ्यास भी हुआ।

ट्विटर पोस्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही तैयारी