भारत बनाम पाकिस्तान: मुकाबले से पहले हुआ रंगारंग कार्यक्रम, इन हस्तियों ने की शिरकत
इंतजार की घड़ियां आखिरकार खत्म हो गई हैं। वनडे विश्व कप 2023 में आज (14 अक्टूबर) चिर प्रतिद्वंदी भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह ने प्रस्तुति दी। उनके अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और सचिन तेंदुलकर भी इस कार्यक्रम में नजर आए।
दोनों टीमों का शानदार आगाज
पाकिस्तान ने विश्व कप आगाज शानदार तरीके से किया है। उन्होंने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पहले मैच में उन्होंने नीदरलैंड क्रिकेट टीम को हराया था। दूसरे मैच में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम को मात दी। भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 8 विकेट से पटखनी दी थी।
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
भारत टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 134 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 56 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं। इस बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे। भारतीय की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं। यहां भारत ने 11 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 19 मैचों में बाजी मारी है।