वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 36वें मुकाबले में शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए यह विश्व कप बुरा सपना साबित हो रहा है। टीम अब तक 7 में से 6 मुकाबले हारकर अंतिम पायदान पर है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुरुआत में 2 मुकाबले हारने के बाद लगातार 4 मैच जीतकर अपनी ताकत दिखाई है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
गत विजेता की ऐसी दुर्दशा उम्मीद के विपरित
गत विजेता इंग्लैंड की ऐसी दुर्दशा की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रबल खिताबी दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में पिछड़ रही है।
टीम का फील्डिंग का स्तर भी काफी निराशाजनक रहा है। रीस टोपली का चोटिल होना भी बड़ा झटका रहा।
संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
रिपोर्ट
रंग में लौटी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम अपने रंग में लौट आई है। टीम विरोधियों पर आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए दबाव बना रही है।
ट्रेविस हेड की वापसी टीम के लिए सुखद रही है। डेविड वार्नर की फॉर्म भी टीम के लिए फायदेमंद है।
विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श का बाहर होना टीम को नुकसान दे सकता है।
संभावित एकादश: पैट कमिंस (कप्तान), वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
रिपोर्ट
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 155 बार मुकाबला हुआ है।
इंग्लैंड इनमें से 63 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 87 मैच जीते हैं। इस बीच 2 मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा भी रहे।
वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अब तक 9 बार आसना-सामना हुआ है। इनमें से इंग्लैंड ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच जीते हैं।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
वार्नर ने पिछले 10 वनडे मैचों में 584 रन बनाए हैं। डेविड मलान ने पिछले 8 मैच में 459 रन बनाए हैं।
एडम जैम्पा ने पिछले 9 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। आदिल राशिद ने पिछले 6 मैचों में 8 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), बेन स्टोक्स और डेविड मलान।
ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और डेविड विली।
गेंदबाज: एडम जैम्पा, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 4 नवंबर (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।