
वनडे विश्व कप 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी।
भारतीय क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार है। टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराकर जोश से लबरेज है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर आ रही है।
भारत ने पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में अब तक एकतरफा 7 बार हराया है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
भारत
भारतीय टीम हर लिहाज से संतुलित
भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। फील्डिंग का स्तर काफी ऊपर उठ गया है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल अच्छी लय में हैं। हालांकि, शुभमन गिल के खेलने पर संशय है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर और वो भी आउट ऑफ फॉर्म
पाकिस्तान ने भले ही अपने दोनों मैच जीत लिए हों, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन में कुछ कमियां नजर आ रही है। कुछ खिलाड़ियों पर निर्भरता घातक है।
टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर शादाब खान हैं और वह भी फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में स्पिन अनुकूल पिचों पर टीम बड़ा नुकसान झेल सकती है।
संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
हेड टू हेड
भारत बनाम पाकिस्तान मैचों के आंकड़े
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 134 बार आमना-सामना हुआ है।
भारतीय टीम इनमें से 56 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं। इस बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे।
भारतीय की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं। यहां भारत ने 11 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 19 मैचों में बाजी मारी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर पूरे 10 साल बाद भिड़ंत होगी। पिछली बार दोनों टीमें 1 जून, 2013 को दिल्ली में आमने-सामने हुई थीं। तब भारत ने मैच 10 रन से जीता था।
उम्मीद
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
राहुल ने पिछले 9 वनडे मैचों में 402 रन बनाए हैं। बाबर आजम ने पिछले 10 मैच में 484 रन बनाए हैं।
बुमराह ने पिछले 7 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। हारिस रऊफ ने पिछले 8 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
इंफो
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: केएल राहुल (कप्तान) और मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम।
ऑलराउंडर्स: शादाब खान और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और कुलदीप यादव।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 14 अक्टूबर (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।