विश्व कप 2023: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का 21वां मुकाबला रविवार(22 अक्टूबर) को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अभी तक खेले सभी 4 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने भी अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम ने टीम में 2 बदलाव किए हैं। मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हुई है। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
कैसी होगी धर्मशाला की पिच?
धर्मशाला की पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करना आसान है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। शुरुआत में गेंदबाजों को पिच काफी मदद करेगी। अगर बल्लेबाज नजर जमा लेते हैं तो वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। हालांकि, दिन-रात मैचों में यहां ओस भी भूमिका काफी अहम हो जाती है। ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल होगा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 197 रन है।
कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?
धर्मशाला में रविवार को बारिश के चलते मैच प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की 42 प्रतिशत संभावना है। दिन का तामपान 20-21 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 15-16 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। हालांकि, टॉस के दौरान धर्मशाला में धूप निकल आई है। बारिश शाम या रात में परेशान कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी।
वनडे क्रिकेट में कैसे हैं मैदान के आंकड़े?
इस मैदान पर वनडे क्रिकेट का पहला मुकाबला 27 जनवरी, 2013 में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले गए हैं। 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 4 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रहे हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (364/9, खिलाफ बांग्लादेश, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर भारत (112, खिलाफ श्रीलंका, 2017) के नाम दर्ज है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 116 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 50 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और 58 मैच भारत ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 7 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं और 1 मुकाबला टाई रहा है। वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कुल 8 में से 5 मैच जीते हैं और 3 मैच में शिकस्त झेली है।