वनडे विश्व कप 2023, भारत बनाम इंग्लैंड: इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रोचक आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार (29 अक्टूबर) को भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैदान के प्रमुख वनडे आंकड़े
इस मैदान पर पहला वनडे मैच 6 नवंबर, 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 4 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (311/7, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर ऑस्ट्रेलिया (177, खिलाफ दक्षिण अफ्रीका, 2023) के नाम दर्ज है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर वैसे तो रन बनाना बड़ी चुनौती होती है, लेकिन इस मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, मैच लाल मिट्टी की पिच पर होगा और घास को हटा दिया गया है। ऐसे में यह पिच रनों से भरी दिख रही है। हालांकि, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 229 और दूसरी पारी का 213 रन है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
रविवार को लखनऊ में बारिश की कोई संभावना न के बराबर है और मैच के दौरान धूप खिली रहेगी। दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और रात का 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। दूसरी पारी में ओस एक महत्वपूर्ण कारक रहेगी।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
यहां भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम दर्ज है। उन्होंने 1 मैच में 86.00 की औसत और 136.50 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं। यहां भारत की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज है। उन्होंने यहां 1 मैच में 50.00 की औसत और 1135.13 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए थे।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारत की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड शार्दुल ठाकुर के नाम दर्ज है। शार्दुल ने यहां 2 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से यहां दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से कुलदीप और रवि बिश्नोई के नाम दर्ज है। दोनों ने ही इस मैदान पर 1-1 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड ने इस मैदान पर अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।