Page Loader
वनडे विश्व कप 2023 से भारत को हुआ 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा- ICC 
मेजबानी से भारत को हुआ हजारों करोड़ रुपये का फायदा (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023 से भारत को हुआ 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा- ICC 

Sep 11, 2024
04:52 pm

क्या है खबर?

साल 2023 में खेला गया वनडे विश्व कप भारत में खेला गया था। अपने घर पर खेलते हुए रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम उपविजेता रही थी। मेजबानी के लिहाज से भी यह संस्करण खासा सफल साबित हुआ है। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक, इस वैश्विक टूर्नामेंट के आयोजन से भारत को लगभग 11,673 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बयान 

घरेलू और विदेशी पर्यटकों के चलते बड़ा राजस्व प्राप्त हुआ- ज्योफ एलार्डिस

ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, "वनडे विश्व कप 2023 ने क्रिकेट की आर्थिक शक्ति को दिखाया है, जिससे भारत को 1.39 अरब अमेरिकी डॉलर (11,673 करोड़ रुपये) का आर्थिक लाभ हुआ है।" उन्होंने आगे कहा, "मैचों में बड़ी संख्या में आए घरेलू और विदेशी पर्यटकों के कारण मेजबान शहरों में पर्यटन से 861.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसमें आवास, यात्रा, परिवहन और खाद्य एवं पेय पदार्थ शामिल हैं।"

दर्शक 

रिकॉर्ड दर्शकों ने मैदान पर जाकर देखे मैच 

ICC के अनुसार, विश्व कप 2023 को रिकॉर्ड 12 लाख 50 हजार दर्शकों ने मैदान पर जाकर देखा। इनमें से लगभग 75 प्रतिशत पहली बार 50 ओवर के विश्व कप को देखने के लिए आए। विश्व कप के लिए भारत आए प्रशंसकों में से 55 प्रतिशत पहले भी नियमित रूप से भारत का दौरा कर चुके थे जबकि विश्व कप के कारण 19 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों ने पहली बार भारत का दौरा किया।

फाइनल

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा था भारत 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेजबान टीम को 6 विकेट से हरा दिया था। कंगारू टीम ने जीत के लिए मिले 241 रनों के लक्ष्य को ट्रेविस हेड के बड़े शतक (137) की बदौतल हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा खिताब जीता, जबकि भारत तीसरी बार विश्व विजेता बनने से चूक गया। दिलचस्प रूप से भारत ने लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी।

सफर

दूसरी बार उपविजेता रही थी भारतीय टीम 

भारतीय टीम एक दशक से लम्बे अंतराल के बाद विश्व कप के फाइनल में उतरी थी, लेकिन अपना तीसरा खिताब नहीं जीत सकी। भारत दूसरी बार इस वैश्विक प्रतियोगिता में उपविजेता बना है। बता दें कि भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 में खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में विश्व कप 2003 में भी उपविजेता रही थी।