वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान कैसे कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, जानिए पूरा समीकरण
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 34वें मुकाबले में उसने नीदरलैंड को भी मात दे दी।
टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से मजबूत टीमों को हराते हुए वाहवाही लूट रही है।
इस प्रदर्शन की बदौलत अब संभावना बन रही है कि टीम बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर सकती है।
आइए उन समीकरणों पर नजर डालते हैं जिससे तहत अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान लगातार जीती तो बिगड़ेगा ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का गणित
अफगानिस्तान ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम पर शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाएं को और बल दे दिया है।
यह टूर्नामेंट में टीम की चौथी जीत रही और अब उसके कुल अंकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई।
इसका मतलब यह भी है कि शीर्ष 4 स्थानों के लिए जंग अब और रोचक हो गई है।
विशेष रूप से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों का गणित अफगानिस्तान के परिणामों से प्रभावित होगा।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित
अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की पहली शर्त तो यही है कि उसे अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे।
इस स्थिति में उसके कुल अंक 12 हो जाएंगे। हालांकि, टीम के लिए इतना ही काफी नहीं होगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में से कोई अपने तीनों मैच हार जाता है तो अफगानिस्तान शीर्ष 4 में पहुंच जाएगा।
अगर अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका को हरा दे और दक्षिण अफ्रीका भारत और न्यूजीलैंड से भी हार जाए तो टीम को फायदा होगा।
रिपोर्ट
अंतिम 2 में से एक मैच जीतने पर भी जिंदा रहेगी उम्मीद
अगर अफगानिस्तान अपने बचे हुए शेष 2 मैच बड़े अंतर से जीत जाती है और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड 2-2 मैच हार जाए, उस स्थिति में भी टीम अंतिम 4 में प्रवेश कर लेगी।
इसके अलावा अगर अफगानिस्तान अपने शेष 2 मैचों में से 1 मैच ही जीत पाती है तो भी उसकी संभावना बरकरार रहेगी।
हालांकि, उस स्थिति में टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद तभी रहेगी, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने सभी मैच हार जाए।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में किया बड़ी टीमों का शिकार
अफगानिस्तान के लिए यह विश्व कप प्रदर्शन के लिहाज से यादगार साबित हो रहा है।
अब तक टीम ने 3 ऐसी टीमों को हराया है जिन्होंने 1-1 बार वनडे विश्व कप तक जीतने में सफलता हासिल की।
इंग्लैंड (2019), पाकिस्तान (1992) और श्रीलंका (1996) अफगानिस्तान से मात खा चुके हैं।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 69 रन से शिकस्त दी थी। इसके बाद उसने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। श्रीलंका को टीम ने 7 विकेट से हराया है।