वनडे विश्व कप 2023: ये 5 सलामी बल्लेबाज कर सकते हैं बल्ले से कमाल, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पिछला विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था और इसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था। इस बार विश्व कप भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है। ऐसे में सभी 10 टीमों के सलामी बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी होगी कि वह अपने देश को बेहतर शुरुआत दें। आइए 5 ऐसे सलामी बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं जो इस विश्व कप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 162 पारियों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 55.74 की औसत से 8,082 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 93.76 की रही है। उनके बल्ले से इस दौरान 28 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं। साल 2019 के विश्व कप में रोहित ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 5 शतक जड़ दिए थे।
शुभमन गिल
रोहित और शुभमन गिल की जोड़ी इन दिनों कमाल कर रही है। दोनों अब तक 13 मुकाबलों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे हैं और 87.33 की औसत से 1,048 रन जोड़ चुके हैं। शुभमन ने 31 वनडे में सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी की है और 69.52 की औसत और 102.18 की स्ट्राइक रेट से 1,728 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208 रन रहा है।
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह कंगारू टीम को शानदार शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने अब तक 146 पारियां खेली हैं। इस दौरान 5 बार नाबाद रहते हुए 45.06 की औसत और 96.32 की स्ट्राइक रेट से 6,353 रन बना चुके हैं। उन्होंने 20 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। वार्नर अगर फॉर्म में रहे तो ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत नजर आएगी।
क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। ऐसे में दुनिया के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाजों में शुमार डिकॉक विश्व कप में अपने बल्ले का कमाल दिखाना चाहेंगे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 142 पारियों में 45.13 की औसत से 6,092 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 96.09 की रही है। उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। 178 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पहले ओवर से ही आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं। सलामी बल्लेबाजे के तौर पर इस खिलाड़ी की स्ट्राइक रेट 107.51 की है। उन्होंने 67 पारियों में बल्लेबाजी की है और 46.97 की औसत से 3,006 रन बनाए हैं। इस दौरान बेयरस्टो ने 11 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन नाबाद रहा है। बेयरस्टो 3 बार नाबाद भी रहे हैं।