विश्व कप 2023: इन 5 स्पिन गेंदबाजों पर रहेंगी सभी की निगाहें
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होने वाला है। ऐसे में स्पिन गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। भारत की पिचें उन्हें काफी मदद करती है। ऐसे में बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। सभी 10 टीमों ने अपने-अपने दल में कई स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है। आइए उन 5 स्पिन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं जो इस विश्व कप में कमाल कर सकते हैं।
कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। साल 2023 में इस गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 17 मुकाबलों की 16 पारियों में 16.03 की उम्दा औसत के साथ 33 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा है। स्पिन पिचों पर कुलदीप बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं।
आदिल राशिद
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद वनडे क्रिकेट में पिछले काफी समय से बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। साल 2023 में उन्होंने 7 वनडे मैच खेले हैं और 25.20 की औसत से 15 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/45 का रहा है। इंग्लैंड की टीम के वह प्रमुख गेंदबाज साबित हो सकते हैं और बीच के ओवरों में विकेट निकाल सकते हैं। ओवरऑल वनडे में राशिद ने 126 मुकाबलों में 184 विकेट झटके हैं।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (34) विश्व कप में बांग्लादेश के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसमें उनका एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है। विश्व कप में उनके द्वारा अफगानिस्तान (5/29, 2019) के खिलाफ किया गया प्रदर्शन विश्व कप में बांग्लादेशी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शाकिब को भारतीय सरजमीं पर खेलने का लंबा अनुभव है, ऐसे में वह किसी भी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं।
मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे कोई भी टीम हल्के में नहीं लेना चाहेगी। वनडे में 66 मैच खेल चुके इस खिलाड़ी ने 25.86 की औसत से 93 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.15 की रही है। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 का रहा है। मुजीब पॉवरप्ले में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं।
राशिद खान
इस समय दुनिया के सबसे शानदार स्पिन गेंदबाजों में से एक राशिद खान का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में कमाल का रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए अब तक 94 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 19.53 की उम्दा औसत के साथ 172 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 4.21 की रही है। उन्होंने 6 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। राशिद को भारत में खेलने का भी बहुत अनुभव है।